गौरवशाली परंपरा रही है बिहार की - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 मार्च 2016

गौरवशाली परंपरा रही है बिहार की

बिहार दिवस के मौके पर बीआरसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार गौरव गाथा से संबंधित संकुल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, गीत-संगीत प्रतियोगिता, सतरंज प्रतियोगिता और क्वीज का आयोजन किया गया. समारोह में बीईओ जनार्दन प्रसाद निराला ने बिहार की गौरवशाली परंपरा की चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार स्थापना दिवस के मौके पर संकल्प के साथ हमें अपनी समृद्ध परंपरा को आगे बढाना होगा. उन्होंने छात्रों से कडी मेहनत और लगन के साथ हर क्षेत्र में काम करने की बात कही. उन्होंने रंगों का पर्व होली में आपसी भाईचारा को बढाने की बात कही. बीआरपी आशीष कुमार ने संकुल स्तरीय कार्यक्रम की रूप रेखा की चर्चा की. इस अवसर पर गायक रोशन कुमार तबला वादक अरविंद कुमार, शिवाली कुमारी की गायन ने लोगों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली गीत की भी प्रस्तुती की गयी. प्रतियोगिता में शिवाली, बाबुल, सुरज, सावन, ज्योति, रानी आदि ने भाग लिया. मौके पर सुभाष चंद्र देव, आषीष कुमार, शंकर कुमार, भवेशानंद भारती, लालबहादूर यादव, संजय कुमार दिनकर, रामलखन कुमार, उमेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट- मधेपुरा:- डॉ रंजन कुमार रमण)

Post Bottom Ad

Pages