छापामारी, दवा दुकानदार है हड़कंप - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अप्रैल 2016

छापामारी, दवा दुकानदार है हड़कंप

बिहार सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी के बाद अब नशा करने वाली हर एक पदार्थ पर रोक लगाने की घोषणा के बाद बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय के सभी छोटे-बड़े दर्जनों दवा के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के यहां छापामारी कर भरी मात्रा में कोरेक्स बरामद की गई. ज्ञात हो की छापामारी के दौरान पुर्णिया गोला चौक स्थित रॉयाल मेडिकल एजेंसी से कोरेक्स सीरप की एक हजार बोतल को जब्त कर दवा को थाना भेज दिया गया. छापामार दल ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में वैसी दवा जिसे व्यक्ति नशे के रूप में प्रयोग करते हैं, इस तहर की दवा का बिक्री किये जाने की शिकायत मिलने पर दवा के थोक एवं खुदरा दवा विक्रेताओं के यहां छापामारी की गई. उन्होंने ने बताया की मुख्यालय के  केसरी मेडिकल, चौधरी मेडिकल एजेंसी, बिहार मेडिकल हॉल, रॉयल मेडिकल एजेंसी,  विन्दल मेडिकल एजेंसी, महालक्ष्मी मेडिकल एजेंसी, मनीष मेडिकलरंजन मेडिकल हॉल, दीपक मेडिकल हॉल, शिवानी मेडिकल, औषधी मेडिकल, सुल्तानियां मेडिकल, घनश्याम मेडिकल हॉल, महावीर मेडिकल,  माँ काली मेडिकल एजेंसी आदि के यहां छापामारी किया गया. छापामारी से सभी छोटे-बड़े दवाई दुकानदारों में हड़कंप सी मची है.ऐसा भी हुआ की कई दुकानदार ने तो अपनी दुकानबंद कर भाग निकले. छापामारी अभियान में एसडीओ संजय कुमार “निराला” थानाध्यक्ष मनीष कुमार, औषधी निरीक्षक राजीव कुमार रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रौशन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीआरओ कृष्ण मोहन, डॉ. पीआर भाष्कर, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. फुल कुमार, औषधि निरीक्षक राजीव रंजन,कमांडो दस्ता सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages