अब सिहेंश्वर में नहीं लगेंगा जाम, लिया गया निर्णय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 जुलाई 2016

अब सिहेंश्वर में नहीं लगेंगा जाम, लिया गया निर्णय

जिले के धार्मिक नगरी सिंहेश्वर स्थान में सावन व भादो मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए. सिंहेश्वर मंदिर परिसर में डीएम मो० सोहैल की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद डीएम ने कई निर्देश दिये. बैठक में सिहेंश्वर में लगने वाले जाम के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि सिंहेश्वर बाजार में बड़ी गाड़ियां नहीं रुकेंगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया कि सावन व भादो माह के रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होती है. मुख्य बाजार में प्रवेश के समय ही बैरियर पर श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये सामान की चेकिंग की जायेगी. मंदिर पहुंचने पर भी परिसर में भी समान की चेकिंग की जायेगी. मंदिर के अंदर डाकबम एवं किसी भी श्रद्धालु के साथ लाये गये सामान मंदिर के अंदर ले जाने पर पूर्ण रोक रहेगी. डीएम ने इस संबंध में जगह जगह होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु जल व फूल के अलावा कोई भी वस्तु अंदर नही ले जा सकेंगे. मेन गेट से डाकबम का होगा प्रवेश : पूर्व में हुई बैठक में डाकबम को निकास द्वार से प्रवेश कराने की बात कही गई थी. लेकिन इस पर रोक लगाते हुये बैठक में कहा गया कि डाक बम भी मेन गेट से ही प्रवेश करेंगे. डाकबम को मंदिर परिसर में प्रवेश कराने के लिये मंदिर पर तैनात पुलिस बल, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, स्थानीय युवा संघ एवं पंडा सहयोग करेंगे. ठहरने की होगी व्यवस्था: बैठक में कहा गया कि सावन एवं भादो माह के रविवार व सोमवार को सिंहेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है. उन्हें ठहरने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रतिमा सिंह धर्मशाला में खाली जगह पर वाटर प्रूफपंडाल लगाया जाये ताकि श्रद्धालु यहां ठहर सकें. रात में खुले में ठहरने पर बारिश के दौरान उन्हें छत की तलाश में इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.  बैठक में छोटू ठाकुर उर्फ धर्मनारायण ठाकुर ने मंदिर के अंदर गर्भ गृह में पंडा को कार्य करने को कहा. इस पर सभी वरीय पदाधिकारी व अन्य स्थानीय लोगों ने युवा संघ एवं पुलिस बल को भी गर्भ गृह में रहने देने की बात कही. इस पर एसडीएम ने पूर्व का हवाला देते हुए युवा संघ के कार्यकर्ताओं को गर्भ गृह में रहने देने की बात कही. शिवगंगा की सीढ़ियों की सफाई का निर्देश: बैठक में सिंहेश्वर थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि शिवगंगा के सीढ़ी पर काफी काई लगी है. इसक कारण गिरकर कई श्रद्धालु रोज घायल हो जाते हैं. इस पर डीएम ने शिवगंगा की सीढ़ियों को जल्द साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने रोड पर जमा पानी की निकासी की व्यवस्था गौरीपुर पंचायत के मुखिया से करने कहा. बैठक में एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, बीडीओ अजित कुमार, सीओ जयजय राम, थानाध्यक्ष बीडी पंडित, पीएचसी प्रभारी डीएन चौधरी, सिंहेश्वर मुखिया किशोरी सिंह, न्यास समिति सदस्य डा भूपेन्द्र मधेपुरी, सुधीर ठाकुर, सरोज सिंह, व्यवस्थापक उदय झा, राजेश कुमार झा, दिलीप महतो, पंकज भगत, अरूण साह, राजीव भगत व अन्य मौजूद थे. पीएचसी प्रभारी से बैठक में सावन एवं भादो माह में रविवार और सोमवार को होने वाली अत्यधिक भीड़ के लिये पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने कहा गया. श्रद्धालुओं के लिये शनिवार शाम से सोमवार शाम तक मंदिर परिसर में डाक्टर के साथ दवाई की व्यवस्था व एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी 
(रिपोर्ट: सिहेश्वर:- सुमित सुमन)

Post Bottom Ad

Pages