कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय का आइना: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2018

कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय का आइना: प्रधानाचार्य

मधेपुरा 05/01/2018 
टीपी कॉलेज से जो बात निकलेगी, वह पूरे विश्वविद्यालय में फैलेगी. यह कॉलेज सही मायने में विश्वविद्यालय का आइना बनेगा. यह विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा.
         यह बात टीपी कॉलेज, मधेपुरा के प्रभारी प्रधानाचार्य सह विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य डॉ. परमानंद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में उन्हें सेवा का अवसर मिला है. वे इसी काॅलेज के छात्र रहे हैं. उनके ऊपर इस कॉलेज का बहुत ॠण है. वे इसके विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं.
            डॉ. परमानंद यादव के प्रभारी प्रधानाचार्य बनाए जाने पर सभी ओर हर्ष का माहौल है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. शुक्रवार को दर्जनों शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने महाविद्यालय आकर डाॅ. परमानंद यादव को बधाई दी. सभी लोगों ने कहा कि एक जुझारू शिक्षक नेता और शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति को प्रभारी  प्रधानाचार्य बनाया जाना महाविद्यालय के लिए शुभ संकेत है.
                     इसके लिए कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय बधाई के पात्र हैं. बधाई दने वालों ने आशा व्यक्त की है कि महाविद्यालय का कार्य बेहतर तरीके से होगा और इसे नैक से ए ग्रेड दिलाया जाएगा. बधाई देने वालों में हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. इन्द्र नारायण यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार, बीएनएमभी कॉलेज के डाॅ. ज्ञानेन्द्र कुमार,

                अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा प्रसाद, पार्वती साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिन्हा, डॉ. त्रिवेणी प्रसाद यादव, सी. एम. साइंस कॉलेज के डॉ. अनिल कुमार समाजसेवी खोखा यादव एवं बलराम साह और छात्र राजद के सोनू यादव, राजेश टाइगर, आशीषश कुमार, मो. दिलशाद आलम, मो. अरमान अली, मो. शमीम उद्दीन, पप्पू कुमार, रूपेश यादव, समीर उद्दीन, रूपेश कुमार आदि के  नाम शामिल हैं.

Post Bottom Ad

Pages