संयुक्त छात्र संगठन ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जनवरी 2019

संयुक्त छात्र संगठन ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन

मधेपुरा
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन की ओर से जारी विश्वविद्यालय बचाओ, भविष्य बचाओ आंदोलन के पांचवें दिन गुरूवार को विश्वविद्यालय परिसर में थाली पीट कर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं के निदान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं.
                    विवि के अधिकारी छात्रों की समस्याओं को दरकिनार कर पटना और भागलपुर घूमने में व्यस्त हैं. विगत दिनों छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट, बीएड में एक अंक से फेल छात्र, विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़ा, वित्तीय अनियमितता, विश्वविद्यालय में वर्षो से लंबित प्री पीएचडी परीक्षा, विश्वविद्यालय को खुद का प्रेस होते हुए विवि के सारे काम प्राइवेट प्रेस में करवाने के खिलाफ कुलपति को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान की मांग की गई थी.
                लेकिन विवि प्रशासन छात्रहित के मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके विरोध में संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य हो गए हैं. इस अवसर पर छात्र राजद प्रधान महासचिव जापानी यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष निशांत यादव, एलजेडी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, अरुण कुमार, शशि कुमार, राजेश, छात्र राष्ट्रीय जनता दल के विवि अध्यक्ष ईशा असलम, पूर्व विवि अध्यक्ष संजीव कुमार, सोनू कुमार ऋषिकेश विवेक, माधव यादव, नवनीत यादव, छात्र राजद के बिट्टू कुमार, नितीश कुमार, भवेश कुमार, बीवीएम जिला अध्यक्ष राहुल पासवान, मुन्ना कुमार पासवान, मोहन कुमार, लालू कुमार, अजीत कुमार, भवेश कुमार, सतीश मुरमुर, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, मौसम कुमार, प्रवीण यादव, बमबम यादव एवं समालोचन साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे


Post Bottom Ad

Pages