नहीं रहे मशहूर शायर व गीतकार राहत इंदौरी, कोराेना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 अगस्त 2020

नहीं रहे मशहूर शायर व गीतकार राहत इंदौरी, कोराेना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती


डेस्क : मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने खुद ही सुबह में ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने लिखा था, कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।"

कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ।

एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्हें कोरोना और सांस लेने में दिक्कत की वजह से भर्ती कराया गया था। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल थी। उनका जन्म एक जनवरी, 1950 को हुआ था।

Post Bottom Ad

Pages