चुनाव:स्क्रूटिनी में सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 अक्तूबर 2020

चुनाव:स्क्रूटिनी में सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

मधेपुरा: बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि निर्धारित थी. 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा तीसरे चरण के जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से 64 प्रत्याशियों नेअपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें कुल सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. 

बता दें कि मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें 2 प्रत्याशी दिनेश ऋषिदेव निर्दलीय एवं ओम प्रकाश भारती नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का नामांकन रद्द कर दिया गया. सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृति दे दी गई है. जबकि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल गया था, जिसमें 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया.  
निकोलस हेम्ब्रम रेड्डी, राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी, धर्मेंद्र कुमार मेहता निर्दलीय, बबलू यादव असली देसी पार्टी एवं गुलाबचंद निर्दलीय शामिल हैं. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमें एक प्रत्याशी पप्पू यादव निर्दलीय का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस तरह चारों विधानसभा क्षेत्र से 64 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है. 

वही बिहार विधानसभा आम चुनाव के अवसर पर मतदाता स्वीप कोषांग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. दशहरा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं संप्रदायिक सौहार्द रखने हेतु विशेष चौकसी के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा की जा चुकी है.  
इस संबंध में सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग (विशेष शाखा) ज्ञापांग 115 दिनांक 8/10/2020 द्वारा दुर्गा पूजा के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसी दिशा निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जाएगा. बिहार विधानसभा के द्विवार्षिक चुनाव (कोसी स्नातक चुनाव) के लिए सभी गश्ती दल, दंडाधिकारीओं, पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के सभी पदाधिकारियों को जिलाधिकारी मधेपुरा द्वारा संबोधित किया गया. 

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने एवं कोविड-19 के मार्गदर्शीकाओ के अनुपालन हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को विस्तृत निर्देश दिए गए. तत्पश्चात सभी मतदान दल के सदस्यों ने मतदान सामग्री प्राप्त किया तथा सभी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान किए पीसीसीपी डंडा अधिकारियों को बैलेट पेपर एवं अन्य सामग्री हस्तगत करा दिया गया.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages