अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यवसाय से लाखों लूटा, दहशत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 जनवरी 2021

अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यवसाय से लाखों लूटा, दहशत

मधेपुरा: बिहार में आए दिन अपराधियों का तांडव देखने को मिलता है. यहाँ बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने आलू-प्याज के थौक विक्रेता से बंदूक की नोक पर 4.50 लाख लूटकर फरार हो गए. घटना उस समय हुई जब सारा शहर सोने की तैयारी में था, और व्यवसाय का पुत्र दुकान के अंदर बैठकर हिसाब कर रहा था. 

तभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी हथियार लहराते हुए दुकान के अंदर धमके और गल्ला में रखे हुए रूपए लूट लिए. इस घटना के बाद से आस-पास के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है. पीड़ित व्यवसायी देवेंद्र भगत उर्फ देबू ने बताया कि मेरा पुत्र संजय भगत हर रोज की तरह दुकान के अंदर बैठकर हिसाब कर रहा था कि बुधवार की रात अचानक उसी समय तीन बाइक पर सवार छह बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे.  
हथियार का भय दिखाकर गल्ला में रखे करीब 4.50 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश गुमटी पुल की तरफ भाग निकले. व्यवसायी संजय भगत ने बताया कि गल्ला में एक दिन पहले की बिक्री के करीब तीन लाख रुपये थे जबकि बुधवार की बिक्री करीब चार लाख रुपये की थी. 

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. लूटी गयी रकम के विषय में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages