पूसी पूर्णिमा के मौके पर तीन दिवसीय मेले में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 जनवरी 2021

पूसी पूर्णिमा के मौके पर तीन दिवसीय मेले में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

मधेपुरा: शहर के जयपालपट्टी नदी किनारे आयोजित 3 दिवसीय पूसी पूर्णिमा मेला में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मेला कमेटी के सूर्य नारायण यादव, विन्ध्येश्वरी यादव, अर्जुन यादव, तारणी यादव, जय नारायण यादव और मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किया. 


कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में जयपालपट्टी की टीम 57 अंक प्राप्त कर विजेता बना. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सदर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से समाज मे भाईचारे का संदेश जाता है. खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है.  

वहीं मधेपुरा कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला में भदोल की टीम 24 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि ग्वालपाड़ा की टीम 23 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपालपट्टी टीम 48 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया. 


जबकि बेलारी की टीम 18 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. उन्होंने बताया कि कबड्डी फाइनल मुकाबला में भदौल की टीम 49 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. कबड्डी निर्णायक की भूमिका में कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार,राहुल कुमार, रूपेश कुमार, सौरभ कुमार, बादल कुमार, सल्टु कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.  

मेले में आयोजित खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिलीप कुमार, लालू कुमार, समाजसेवी बुलबुल यादव ने अग्रणी भूमिका निभाई. सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को अंतर जिला बालक- बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें सहरसा मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया की टीम हिस्सा लेगी.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages