जिले के दो खिलाड़ियों को मंत्री ने किया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 फ़रवरी 2021

जिले के दो खिलाड़ियों को मंत्री ने किया सम्मानित

मधेपुरा: कला संस्कृति एवं विभाग द्वारा पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के दो खिलाड़ियों को कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन झा के द्वारा सम्मानित किया गया. उससे पूर्व मंत्री ने सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के क्षेत्र में सुनीति कुमारी एवं रग्बी के क्षेत्र में शबनम परवीन को मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया गया. 

उन्होंने बताया कि सुनीति कुमारी पार्वती विज्ञान महाविद्यालय की इंटर की छात्रा है. जो कबड्डी में खेलो इंडिया में द्वितीय स्थान प्राप्त की. जिन्हें कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक के हाथों 11000 चेक देकर सम्मानित किया गया. जबकि रग्बी की खिलाड़ी शबनम परवीन को 16000 का चेक, प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वही रग्बी फुटबॉल में शबनम कुमारी सोना अनूप उच्च विद्यालय भान टेकठी की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय की.  
श्री कुमार ने बताया कि खेल के क्षेत्र में मधेपुरा एक अलग पहचान बनाई हुई है. शारीरिक शिक्षक मनीष कुमार ने कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना पंचम लहराया है. दोनों खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ध्यानी यादव, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष देवराज, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, चन्दिका यादव, बंदना धोष, श्यामल कुमार सुमित्र, दीपक प्रकाश रंजन कई खेल प्रेमियों बधाई दी है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages