पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम से जागरूक हो रहे हैं युवा: एनवाईसी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 फ़रवरी 2021

पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम से जागरूक हो रहे हैं युवा: एनवाईसी

मधेपुरा: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आर्ट्स टीचिंग पॉइंट भर्राही बाजार में पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजयूमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला सलाहकार समिति सदस्य राहुल यादव, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन कुमार ने किया. 

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सलाहकार समिति सदस्य राहुल यादव ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र समाज के पिछड़े वंचितों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर समाज निर्माण का कार्य कर रही है तथा भारत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज स्तर तक पहुंच रही है. सचिव अरुण कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से बच्चे खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रयास कर रहा है.  
इसके पश्चात कार्यक्रम में बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने प्रधानमंत्री के जन धन योजना, कौशल विकास, जीवन ज्योति योजना, डिजिटल इंडिया, सुकन्या योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दिया गया. मौके पर राहुल कुमार, सुधीर कुमार, रामकुमार, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, रोमा कुमारी, नेहा, राज कुमार, प्रभात कुमार सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages