मिशन परिवार द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 मार्च 2021

मिशन परिवार द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

सिहेंश्वर: सिहेंश्वर मंदिर में अंबिका सिंह महादेवी की आत्मा की शांति हेतु उनके परिवार और श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. आयोजित भंडारे में साधु संतों के अलावा कुष्ठ आश्रम में रहने वाले परिवारमें को भी भोजन उपलब्ध कराया गया. जानकारी हो कि श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार मृत्यु भोज को अभिशाप मानता है. 


मिशन के पहल पर दिवंगत परिवार ने अपनी सहमति जाते हुए परंपरागत तीन भोज को बंद कर दिया. दिवंगत परिवार के गदाधर प्रसाद सिंह भट्टन जी महाराज ने कहा कि मृत्यु भोज में कुछ भोज का सनातन संस्कृति में कोइ स्थान नहीं है. इससे दिवंगत परिवार को आर्थिक क्षति होती है इसे छोड़ कर भी शास्त्रीय विधान के अनुसार श्राद्ध कर्म कर सकते हैं. 


भंडारा का शुभारंभ श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संरक्षक अरविंद प्राणसुखका, संस्थापक भाष्कर कुमार निखिल, अर्चना सिंह, अनुज सिंह, गौरव कुमार झा, मनोज सिंह, अभिनव राज, कौशल सिंह, संजय कुमार हरिशंकर सिंह, केशव शर्मा राहुल कुमार, बमबम कुमार, आयुष कुमार, अंशुमान कुमार, नंदन कुमार आदि मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- गणेश कुमार गुप्ता)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages