दर्शन परिषद, बिहार के अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मार्च 2021

दर्शन परिषद, बिहार के अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर

मधेपुरा: दर्शन परिषद्, बिहार के अधिवेशन की तैयारियाँ चल रही हैं. आयोजन के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. कार्यक्रम प्रबंधन समिति में डाॅ. रवीन्द्र कुमार, डाॅ. मुकेश कुमार चौरसिया, डाॅ. रणधीर कुमार सिंह, डाॅ. पंकज कुमार, डाॅ. प्रत्यक्षा राज, डाॅ. पूजा कुमारी, डाॅ. कृष्णा चौधरी, डाॅ. मो. अली अहमद मंसूरी, डाॅ. विजया कुमारी, डाॅ. यासमीन रसीदी, अमित कुमार, डाॅ. कुंदन कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, गूंजन लाल पटेल, डाॅ. शंभू पासवान, डाॅ. मिथिलेश कुमार झा एवं डाॅ. रंजीत कुमार के नाम शामिल हैं. 

स्वागत समिति में डाॅ. वीणा कुमारी, डाॅ. स्वर्ण मणि, लेफ्टिनेंट गौतम कुमार एवं लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार हैं. यातायात समिति में डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डाॅ. अमरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार हैं. भोजन समिति में शंभू नारायण यादव, डाॅ. सुभाष पासवान, रंजन कुमार, माधव कुमार, दिलीप कुमार दिल, इशा असलम, प्रवीण कुमार एवं बिमल कुमार हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में खुशबू शुक्ला, स्नेहा कुमारी, डाॅ. संजय कुमार परमार एवं हर्षवर्धन सिंह राठौर हैं.  
पंजीयन समिति में डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. राजकुमार रजक एवं सुपेंद्र कुमार सुमन हैं. स्मारिका वितरण समिति डॉ. चंदा रानी, डॉ. हीना प्रवीण, डॉ. प्रवीण कुमारी, डॉ. प्रतिभा प्रिया, डॉ. स्वीटी कुमार, शारदा चौहान एवं पल्लवी कुमारी हैं. पत्रिका वितरण समिति में डाॅ. नीरज प्रकाश, अमरेश कुमार अमर, सारंग तनय एवं सौरभ कुमार चौहान हैं. तकनीकी समिति में डाॅ. आनंद मोहन झा, मनीष कुमार, डेविड यादव एवं शान्तनु यदुवंशी हैं. मीडिया समिति में सभी मीडिया से एक-दो प्रतिनिधियों को रखा गया है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages