130 वीं जयंती पर याद किए गए डॉ. आंबेडकर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अप्रैल 2021

130 वीं जयंती पर याद किए गए डॉ. आंबेडकर

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर अभाविप के प्रांत शोध सह प्रमुख रंजन यादव व जिला एसएफएस प्रमुख दिलीप कुमार दिल ने पुष्पांजलि करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर अद्वितीय प्रतिभा के अनुकरणीय हैै. 

वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे. इस अवसर पर जिला सह एसएफडी प्रमुख मनीष कुमार व जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार ने कहा की वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया.  
खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. आंबेडकर का जीवन संकल्प था. धन्यवाद ज्ञापन नगर कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार व पप्पू कुमार ने किया. कहा कि बाबा साहेब ने संघर्ष का बिगुल बजाकर आह्वान किया 'छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है.

'उन्होंने ने कहा है, 'हिन्दुत्व की गौरव वृद्धि में वशिष्ठ जैसे ब्राह्मण, राम जैसे क्षत्रिय, हर्ष की तरह वैश्य और तुकाराम जैसे शूद्र लोगों ने अपनी साधना का प्रतिफल जोड़ा है. उनका हिन्दुत्व दीवारों में घिरा हुआ नहीं है, बल्कि ग्रहिष्णु, सहिष्णु व चलिष्णु है. 

मौके पर नगर सह मंत्री अंसू कुमार राज, नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, लव कुमार, विकास कुमार, शंकर कुमार ज्योति कुमारी, प्रिय कुमारी, अंजली कुमारी इत्यादि दर्जनों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages