भारतरत्न बाबासाहेब के जयंती के अवसर पर प्रतिभागी सम्मान समारोह का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अप्रैल 2021

भारतरत्न बाबासाहेब के जयंती के अवसर पर प्रतिभागी सम्मान समारोह का आयोजन

बेगूसराय: मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी चार पंचायत के रचियाही गाँव में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर शिक्षक जयदेव कुमार के सौजन्य से प्रतिभागी सम्मान समारोह का आयोजन उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक (+2) विद्यालय रचियाही नया टोला में किया गया. मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छत्राओं को चयनित कर उपस्थित अतिथियों के द्वारा मैडल और प्रतियोगिता सम्बंधित किताबें भेंट कर सम्मानित किया गया. 

मौके पर उपस्थित गणमान्य स्थानीय वरिष्ठ शिक्षक हरिनन्दन राय, युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार, पत्रकार विजय कुमार, शिक्षक जिलाजीत कुमार, विनय कुमार, धीरज कुमार, निरंजन कुमार, संतोष कुमार आदि ने अपने आशीष वचनों से उपस्थित प्रतिभागियों को बाबा साहेब द्वारा बताए मार्ग शिक्षित बनो, संगठित हों और संघर्ष करो आदि वचनों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किये.  
मैट्रिक बोर्ड में उच्चतम अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रचियाही गाँव से चयनित कुल बीस प्रतिभागी अनिश कुमार और गौरव कुमार को (443 अंक), कामिनी कुमारी, करीना कुमारी, वृंदा बिहारी महतों, निशांत कुमार, अर्चना कुमारी, जयवीर कुमार, चिंकी कुमारी,वर्षा कुमारी, सोनू कुमार, अविनाश कुमार, हिटलर कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार आदि वहीं इंटरमीडिएट बारहवीं कक्षा से उत्तीर्ण प्रतिभागी अमन कुमार, रौनक कुमार, मोहन कुमार, निकिता कुमारी, करिश्मा कुमारी, सचिन कुमार, राजीव कुमार, आकांक्षा कुमारी, वीणा कुमारी, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि श्रष्ठ अंक के साथ उत्तीर्ण कुल दस प्रतिभागोयों को भाग्यश्री कोचिंग सेंटर के बैनर तले उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया. 

मौके पर शिक्षण संस्थान के संचालक जयदेव कुमार ने कहा कि मैं धनवान नहीं हूँ और मैं अन्नदाता भी नहीं हूँ जो मैं आपको आश्रय दे सकूँ. मेरे पास जो ज्ञान हैं वही मैं आपको दे सकता हूँ तथा ज्ञान ही आपके लिए सब कुछ है. गाँव के बच्चों में उच्चतर शिक्षा के प्रति जिज्ञासा बढ़े इसी उद्देश्य के साथ प्रतिभागी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मंच-संचालन युवा कला मंच रचियाही के अध्यक्ष उमेश राय ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कलाकार शत्रुधन कुमार, अमित अकेला, शिक्षक सचिदानन्द कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages