यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल के समीक्षक मनोनीत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मई 2021

यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल के समीक्षक मनोनीत

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा के अतिथि सहायक प्राध्यापक (रसायनशास्त्र) डॉ. आनन्द मोहन झा को यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल "इंटरनेशनल जर्नल आफ लाइफसाइंस एंड फार्मा रिसर्च" का समीक्षक मनोनीत किया गया है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण शोध पत्रिका है. इसका उद्देश्य एशिया एवं अन्य देशों में लाइफ साइंस और फार्मा के सभी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशित करना है. 

चयन समिति ने डाॅ. झा के प्रोफाइल, शिक्षण कार्य, शोध कार्य के आधार पर इन्हें समीक्षक मनोनीत किया तथा एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य भी बनाया है. समीक्षक मनोनयन के बाद उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भेजे गए शोध पत्रों की समीक्षा भी की है. मालूम हो कि अब तक डाॅ. झा के 17 से अधिक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.  
इनमें प्रमुख टेलर एंड फ्रांसिस के सुप्रामोलीक्यूलर केमेस्ट्री जर्नल, हेटेरोसाइक्लिक लेटर्स, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ लाइफ साइंस एंड फार्मा रिसर्च, जर्नल आफ बायोलॉजिकल एंड केमिकल क्रानिकल्स, एशियन जर्नल ऑफ केमेस्ट्री, इंडियन जर्नल ऑफ हेटरोसाइक्लिक केमेस्ट्री आदि प्रमुख है. वे अब तक 15 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिए तथा अपना ओरल प्रेजेंटेशन भी दिए. 

कुछ जगह इनवाइटेड गेस्ट के रुप में भी अपना व्याख्यान दिए है. इन्होंने अभी तक 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय वेबीनार में भाग लिया है. इन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में सफलतापूर्वक आयोजक सचिव की भूमिका भी निभाई है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages