लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीएम, खतरे को मजाक में न लेने की अपील - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 मई 2021

लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीएम, खतरे को मजाक में न लेने की अपील

मुरलीगंज: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लगाए गए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर गस्त लगाया. शहर के गोलबाजार, हाट बाजार, गौशाला सहित मीरगंज, भतखोड़ा बाजार में एसडीएम, इंस्पेक्टर, सीओ, थानाध्यक्ष दल बल के साथ सख्ती बरते. 

बेवजह भीड़ लगाने, बेकाम, बिना मास्क के घुमने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई. एसडीएम नीरज कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी स्वयं डंडे लेकर सख्ती बरतते देखा गया. हलांकि इस दौरान एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना के प्रति लोग काफी जागरूक हो गए हैं. 

छींट फूट को छोड़कर लाॅक डाउन के गाइडलाइन का बखुबी पालन करते देखे गए. इस दौरान बेवजह घुमने वालों को सख्त हिदायत दी गई. कहा कि आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय से पहले कर घरों में रहें. सरकार के निर्देशों का हर हाल में पालन करनें की बात कही गई. प्रतिबंध लगे दुकानों को खोलने पर दुकान सील कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages