संस्था को भारत सरकार से मिली मान्यता, सदस्यों में खुशी का माहौल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जून 2021

संस्था को भारत सरकार से मिली मान्यता, सदस्यों में खुशी का माहौल

मधेपुरा: समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के नाम में संशोधन कर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन कर दिया गया है. सामाजिक संस्था श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के काम को देखते हुए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गई है. भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड होने पर समाज के गण्यमान लोगों ने संस्था को बधाई दी. 

जिसमें सेवानिवृत्त पीएमजी भगवानदास टेकरीवाल, वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस विवेकानंद सिंह राठौड़, इंजीनियर शिवप्रसाद टेकरीवाल, विधायक चंन्द्रहास चौपाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ, व्यपार संघ के सचिव अशोक भगत, मारवाड़ी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा, प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष संजय परमार, उम्मीद की किरण के संस्थापक गरिमा उर्विशा, कर्मश्रेष्ठ फांउडेसन के सचिव सूरज सिंह तोमर, एक ऑफर वन प्रयास के शिवानी कुमारी आदी ने बधाई दी.  
यह संस्था कोसी में मील की पत्थर साबित हो रही है. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन द्वारा मधेपुरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अबतक कई सारे बेतरीन काम को अंजाम दिया गया है. फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा फांउडेशन मानवता, पर्यावरण राष्ट्र और संस्कृति के लिए समर्पित है जो सबके साथ सबके लिए सबों की सहभागिता से समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है. 

मिशन परिवार के संरक्षक अरविंद प्राणसुखका रक्त प्रबंधक सागर यादव, व्यवस्थापक अनुज सिंह,मिडिया प्रभारी नवीन कुमार, मनीष आनंद, गौरव कुमार झा, शशिभूषण कुमार, आनंद कुमार भगत, अरविंद मिश्रा, अभिषेक साह, बसंत यादव आदि ने प्रशंता व्यक्ति की. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages