बारिश के कारण झील में तब्दील हुआ गांधी पथ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 जुलाई 2021

बारिश के कारण झील में तब्दील हुआ गांधी पथ

सहरसा: विगत एक सप्ताहे से रूक- रूक कर हो रही बारिश के कारण शहर की स्थिति बेहद ही नारकीय हो गई है. शहर के हर गली- मोहल्ले में बारिश का पानी लगा हुआ है. नालियों की सफाई नहीं हो पाने के कारण उफान आ गया है. सड़कों व नालियों का एक संपर्क हो गया है. जगह- जगह गड्ढ़ानुमा सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. शहर का कोई भी भाग ऐसा नहीं है, जहां बारिश का पानी जमा नहीं हो. 

कई मोहल्ले की स्थिति को झील जैसी बन गई है. सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी लगा है. वहीं जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 8 गांधी पथ मोहल्ले में जलजमाव से मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल है. मोहल्ले वासियों ने जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए कई बार इसकी लिखित शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर जिला अधिकारी तक कर चुके हैं. इसके बावजूद भी मोहल्ले वासियों को जल समस्या से निजात नहीं मिल रही है.  
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इतनी बार आवेदन देने के बावजूद भी ना ही कोई पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे ना ही स्थानीय वार्ड पार्षद हम लोगों की सूची लेने आए. जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि लोगों को घर से निकलना भी मुहाल है. जलजमाव के कारण गंभीर बीमारियों एवं साँप कीड़े का खतरा बना रहता है. जलजमाव से 500 से 1000 घर प्रभावित हैं. लोगों का कहना है दिन भर तो किसी तरह गुजार लेते हैं पर रात होते हैं मन में तरह-तरह की भय सताते रहती है. 
(रिपोर्ट:- सुजीत कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages