विद्युत पावर ग्रिड सब स्टेशन बनने का रास्ता साफ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 जुलाई 2021

विद्युत पावर ग्रिड सब स्टेशन बनने का रास्ता साफ

मुरलीगंज: मुरलीगंज प्रखंड में विद्युत पावर ग्रिड सब स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया है. नए ग्रिड के निर्माण से बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होगी. बिजली के सुचारू रूप मिलने से क्षेत्र में रोजगार द्वार भी खुलेंगे. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि विद्युत पावर ग्रिड सब स्टेशन 132/11का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा. जमीन अधिग्रहण हो गया है. इसका निविदा टेक्निकल फाइनल हो गया है. 

उन्होंने जानकारी दी कि इस ग्रिड के निर्माण पर 150 करोड़ रुपया खर्च होगा. पहले दो ग्रीड सब स्टेशन सिंहेश्वर व उदाकिशुनगंज में स्थापित है. अब मुरलीगंज में तीसरा ग्रिड सब स्टेशन बन जाने से जिला के सभी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगा. जिला को पूर्ण बिजली की आपूर्ति करने व ग्रिड के निर्माण को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व सांसद दिनेश चंद्र यादव का आभार जताया है.  
आभार व्यक्त करने वालों में सांसद प्रतिनिधि प्रो. बिजेंद्र नारायण यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार यादव, डा. बीबी प्रभाकर, डा. नीलकांत, प्रो. सत्यजीत यादव, मुरलीगंज के मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बोआ यादव, शिव प्रसाद गोड़ोडिया, दिनेश मिश्र, रूपेश कुमार गुलटेन, अमित कुमार यादव, दयानंद शर्मा, सच्चिदानंद यादव, कुंदन यादव विनोद साह, सुनील मंडल, संजय भगत यादव उमेश, सुरेंद्र यादव अरविद कुमार यादव, कोमर्श आफ चेंबर के सभी पदाधिकारीगण के साथ काफी लोगों ने खुशी जाहिर किया है. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages