एसपी ने किया थाने का निरीक्षण, लंबित मामले पर जल्द निपटारे का निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 जुलाई 2021

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण, लंबित मामले पर जल्द निपटारे का निर्देश

सहरसा: बुधवार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सहरसा जिले के बिहरा थाना पहुंचकर 6 थानों के कांडों का रिभ्यू किया. घंटों तक लंबित कांडों की समीक्षा बारी-बारी से अनुसंधानकर्ताओं के साथ कर निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने समेत अन्य निर्देश दिये. 

गश्ती और ओडी की जानकारी लेकर उन्होंने क्षेत्र में नियमित गश्ती कराने, किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. थाना क्षेत्र में गुंडा पंजी को अद्यतन करने, शराब एवं नशीली दवा के कारोबारियों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया.  
एसपी लिपि सिंह ने सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, इंसपेक्टर कृष्ण कुमार के साथ बिहरा, नवहट्टा, डरहार, जलई, महिषी एवं बनगांव थाना क्षेत्र के कांडों की समीक्षा करते पुलिस पदाधिकारियों को कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. 

मौके पर थानाध्यक्षों में बिहरा के प्रमोद झा, नवहट्टा के ब्रजेश चौहान, डरहार केअजीत कुमार, जलई के संजीव कुमार, महिषी के राजेश कुमार, बनगांव के सरोज कुमार, एसपी रीडर माधव कुमार सिंह थे. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages