नियमित, कर्तव्यनिष्ठ व आदर्श छात्र रहे धीरज: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 जुलाई 2021

नियमित, कर्तव्यनिष्ठ व आदर्श छात्र रहे धीरज: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: शिक्षा शास्त्र विभाग ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के बीएड सत्र 2018-20 के छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र धीरज कुमार, कर्तव्यनिष्ठ, नियमित, अनुशासित व आदर्श छात्र रहे. धीरज नामांकन के समय से लेकर अब तक विभाग व महाविद्यालय में आयोजित सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे इतना ही नहीं वह अधिकांश कार्यक्रमों में अपनी अच्छी प्रस्तुति दी व अव्वल भी रहे. चाहे वह निबंध, संगीत, पेंटिंग या भाषण प्रतियोगिता हो. फिर चाहे दूसरे विद्यालय में जाकर अवलोकन करने की बात हो, कविता लिखने के शौकीन धीरज ने बड़ी अच्छी कविता"अवलोकन के वो अट्ठाइस दिन" लिखी थी. 

हर गतिविधि में निश्चित रूप से उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देते थे. हमें गर्व है धीरज हमारे महाविद्यालय का छात्र रहा है. उक्त बातें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी यादव ने कही. वे बीएड छात्र धीरज कुमार को विभाग द्वारा महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के अवसर पर कही. धीरज राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक भी थे. ज्ञात हो कि धीरज उभरते हुए साहित्यकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।अब तक दर्जनों कविताएं लिख चुके हैं वे कई मंचों व सोशल मिडिया के जरिए अपना काव्यपाठ कर चुके हैं. हंस प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक "शांतिदूत" प्रकाशनाधीन हैं.  
जिसमें इनकी भी रचनाएं हैं. विभागाध्यक्ष डॉक्टर जावेद अहमद ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे शिक्षक बन विभाग का नाम रौशन करें. शिक्षक अमित कुमार व बिनीत राज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धीरज अत्यंत ही प्रतिभावान छात्र है. हर गतिविधि में हिस्सा लेते रहे. नदीम अहमद अंसारी ने कहा धीरज में असीम प्रतिभा है और इसी प्रतिभा के बल पर बहुत आगे जाएंगे. निश्चित रूप से इनका भविष्य उज्जवल है. विभाग के अन्य शिक्षक विकास आनंद, अमित आनंद सहित अशोक अकेला, रानी यादव आदि ने धीरज को बधाई व शुभकामनाएं दी. धीरज ने भी प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष व शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. धीरज ने कहा महाविद्यालय में उन्हें अपार स्नेह, प्यार व सम्मान मिला. जयमाला देवी व सूर्यनारायण यादव के पुत्र धीरज कुमार आगे हिन्दी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं. 

(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages