प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में किया पुतला दहन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अगस्त 2021

प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में किया पुतला दहन

मधेपुरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय मधेपुरा के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पटना विश्विद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया. मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. मुरारी ने कहा कि विगत दिनों मंडल मसीहा आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बी०पी०मंडल साहब का पटना विश्विद्यालय से प्रतिमा हटाना व भी उनके जन्मदिवस से एक दिन पूर्व काफी निंदनीय है जिसका हम और यूनियन पुरजोर विरोध करता है. 
आज भाजपा -आरएसएस-संघी विचारधारा के लोग जान बूझकर मंडल साहब का प्रतिमा हटाया है कि क्योंकि जो लोग आरक्षण विरोधी है वो लोग आखिर आरक्षण बनाने वालों के साथ ऐसा ही कर सकता है जिसका हमलोग विरोध करते हैं अगर अविलंब मंडल साहब का प्रतिमा स्थापित नही किया गया तो हम आगे और उग्र आंदोलन करेंगे. 

इंदल यादव व विकाश कुमार राजा ने कहा कि आज चार सौ से अधिक रेलवे स्टेशन -चालीस एयरपोर्ट-नव्वे ट्रैन-चौदस किलोमीटर रेलवे ट्रैक-रेलवे गोदाम-हाइवे को ये लोग बेच दिया है ये अत्यंत दुखद है और हमलोग इसका विरोध करते हैं हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि अविलंब बेचना बंद करें वरना हमलोग अब इस सरकार के खिलाफ आर या पार की लड़ाई लेंगे.  
मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, ओम कुमार, गौतम कुमार, राजा यदुवंशी, गौतम कुमार, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, रवि यदुवंशी, अंकेश कुमार, बादल कुमार, हिमांशु कुमार, सुसब कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार, पिंटू कुमार, चंदन कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता और मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages