जलजमाव होने से आवागमन में बढ़ी परेशानी, लोगों में रोष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 सितंबर 2021

जलजमाव होने से आवागमन में बढ़ी परेशानी, लोगों में रोष

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 10 में हल्की सी बारिश होने पर ही सड़क झील में तब्दील हो जाती है. सड़क पर कीचड़ व जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर कीचड़ होने के कारण वाहन तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल साबित होती है. सड़क की नारकीय स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. 
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. सालों भर सड़क पर पानी का जमाव रहता है. मोहल्ले वासियों ने कई बार समस्या की ओर स्थानीय वार्ड पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया है. बारिश के दिनों में कीचड़ से वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. मस्जिद चौक से पश्चिम जाने वाली सड़क जो सड़क वार्ड नौ एवं चार को जोड़ती है. 
जलजमाव होने से मोहल्ले वासियों बीमारियों का भी भय सताने लगा है. सभी नाले भर जाने के कारण नाले का पानी घर में भी घुसने लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात मिलना तो हम लोग को उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे. 
               
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages