श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 सितंबर 2021

श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा

मधेपुरा: जिले में अलग-अलग जगहों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा. फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ जमा रही. विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की, एवं मिठाइयों भी बांटी.
इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ की गई. अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई, साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
शहर के कई इलाकों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई. विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. लाइट व रंग-बिरंगी रोशनी से पूजा पंडाल जगमग कर रहे थे. विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा इलाका देर रात तक गुलजार रहा. कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-की‌र्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages