शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है: कुलपति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 सितंबर 2021

शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है: कुलपति

मधेपुरा: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना और उनमें देशप्रेम की भावना का विकास है. यह बात कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण ने कही. वे रविवार को प्री गणतंत्र दिवस परेड हेतु आयोजित चयन शिविर के समापन के बाद प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया गया. कुलपति ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है. इसमे एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका है. 
एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय स्तर पर चयन हुआ है, वे आगे राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की तैयारी करें. जिनका चयन नहीं हो पाया है, वे भी निराश नहीं हों. वे आगे के लिए परिश्रम करें. प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह ने उन्होंने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे एनएसएस से जुड़ें और अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ अपने चारित्रिक उत्थान को भी प्राथमिकता दें. 
मालूम हो कि चयन समिति में प्रति कुलपति (अध्यक्ष) के अलावा कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार एवं संगीत शिक्षिका रीता कुमारी, लार्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज, सहरसा के डॉ. अभिषेक आनन्द के नाम शामिल थे. सभी चयनकर्ताओं ने स्वयंसेवकों के परेड में प्रदर्शन, उनकी संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निपुणता और भाषण कला आदि के आधार पर चयन प्रक्रिया संपन्न की है. 
चयन सूची एक-दो दिनों में प्रकाशित की जाएगी. चयनित प्रतिभागी अक्टूबर-नवंबर में आयोजित में होने वाले पीआरडी कैम्प में भाग लेंगे. वहाँ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 26 जनवरी, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा. चयन प्रक्रिया में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें शांतनु यदुवंशी, अभिनव कुमार, नीशु कुमारी, निशा कुमारी, अभिषेक राय, हरिओम कुमार, आर्यन राज, कोमल कुमारी, सूरज प्रताप, शाहीन, मो. आदिल, पार्वती कुमारी, मुस्कान कौर, अंकिता कुमारी, खुशबू केजरीवाल, निधि कुमारी, पूर्णिमा राज, अमित कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, सत्यम कुमार, अनिकेत कुमार आदि प्रमुख हैं. 
इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, विकास पदाधिकारी डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के डॉ. अमरेंद्र कुमार, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. स्वर्णमणि, बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. नारायण कुमार, अवध डिग्री कॉलेज, आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा के अनिल कुमार, मधेपुरा के एएलवाई कॉलेज, त्रिवेणीगंज के विद्यानंद यादव एवं शंभु यादव, संत, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. आरती झा एवं मो. शोएब आलम, केबी वीमेंस कॉलेज, मधेपुरा के ललिता कुमारी, डिग्री काॅलेज, सुपौल रूपा कुमारी, यूभीके काॅलेज, कडामा के अमरेंद्र झा, एसएनएस महिला काॅलेज, सुपौल के मो. अखलाक, आदर्श कॉलेज, घैलाढ़ के लाल बहादुर शास्त्री, एसएकेएनडी काॅलेज, मधेपुरा के शंभु कुमार, एमएचएम काॅलेज, सोनवर्षा के शशिकांत कुमार, कार्यालय सहायक तहसीन अख्तर, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages