कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज बुलाया भारत बंद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 सितंबर 2021

कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आज बुलाया भारत बंद

मधेपुरा: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को बुलाया किसानों का भारत बंद शुरू हो गया है. इस दौरान किसान एवं विभिन्न पार्टियों के नेता अलग-अलग जगह पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठनों के भारत बंद का आज बिहार में काफी असर दिख रहा है.
इसके पीछे वजह यह है कि राज्‍य के प्रमुख विपक्षी दल राजद के साथ ही कांग्रेस, भाकपा माले और जाप जैसी पार्टियां बंद को सक्रिय समर्थन दे रही हैं. इन पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनाने में जुट गए हैं. बंद समर्थकों ने सड़कों पर यातायात रोक दिया है. शहर के कर्पूरी चौक कॉलेज चौक सहित विभिन्न जगहों पर चक्का जाम कर प्रदर्शन जारी है. 




पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages