बीएनएमयू की प्रीति को मिला बिहार में चौथा स्थान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 सितंबर 2021

बीएनएमयू की प्रीति को मिला बिहार में चौथा स्थान

मधेपुरा: बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा न्यू इंडिया@75 कैंपेन के प्रथम चरण (शाॅर्ट विडियो प्रतियोगिता) का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें बिहार से महाविद्यालय- विश्वविद्यालय स्तर के पाँच-पाँच विडियो को चयनित किया गया है. इसमें बी. डी. काॅलेज, पटना की मेघा कुमारी ने प्रथम, आरएसएस महिला काॅलेज, सीतामढ़ी की स्वेता कुमारी ने द्वितीय और जी. डी. काॅलेज, बेगूसराय के पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की प्रति कुमारी को चौथा और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बोधगया की सुभ्रा शुक्ला को पाँचवाँ स्थान प्राप्त हुआ है. 
इन प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा. कैंपेन के जिला नोडल पदाधिकारी सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन में जिले से टी. पी. काॅलेज, के. पी. काॅलेज, बीएनएमभी काॅलेज एवं मधेपुरा काॅलेज का चयन किया गया था. सर्वप्रथम 20-21 अगस्त को इन चारों महाविद्यालयों में तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ विडियो का चयन किया गया. पुनः 23 अगस्त को महाविद्यालयों से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ विडियो में से जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ विडियो चयनित किया गया. 
इसमें टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा की प्रीती कुमारी ने प्रथम एवं नीशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. के. पी काॅलेज, मुरलीगंज के सूरज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे थे. जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाली प्रीति ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. डाॅ. शेखर ने न्यू इंडिया कैंपेन में बीएनएमयू की सफलता पर संतोष व्यक्त किया है और इसके लिए लिए विशेष रूप से परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर परियोजना निदेशक डाॅ. अभय प्रसाद एवं सहायक निदेशक (युवा) राहुल सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. 
डॉ. शेखर ने प्रेरणादायी मार्गदर्शन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण, प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह एवं कुलसचिव प्रोफेसर डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है. साथ ही उन्होंने कैंपेन के सफल संचालन में सहयोग हेतु एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के नोडल पदाधिकारी डाॅ. अमरेंद्र कुमार, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा के नोडल पदाधिकारी डाॅ. नारायण कुमार, मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा की नोडल पदाधिकारी आरती झा को धन्यवाद दिया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages