खुशनुमा पल: हीरो ने दिया बाईक चालकों को अपना जौहर दिखाने का मौका - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 सितंबर 2021

खुशनुमा पल: हीरो ने दिया बाईक चालकों को अपना जौहर दिखाने का मौका

मधेपुरा: देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को मधेपुरा में अपना बहुपरिचित XDRAGS कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में जिले के लोगों को हीरो मोटोकॉर्प की नयी मोटरसाइकल Xtreme 160R को चलाने का मौक़ा मिला. कम्पनी के एक्स्पर्ट्स की देख-रेख में चालकों ने एक विशेष ट्रैक पर मोटरसाइकिल को चलाया और उस पर अपने जौहर दिखाए. 
कार्यक्रम में कम्पनी के नेशनल सेल्स हेड आशुतोष वर्मा, हीरो मोटोकॉर्प के मार्केटिंग हेड विनीत तनेजा, जोनल हेड स्वामीनाथन, जोनल सेल्स हेड रोजर वारेन, एरिया मैनेजेर शुभाष, यूनिक हीरो मधेपुरा के प्रो. अशफाक आलम के अलावा कम्पनी के पदाधिकारीगण के साथ अन्य डीलरशिप कर्मी एवं सैकड़ों ग्राहक मौजूद रहे. कम्पनी का यह कार्यक्रम पूरे भारत में सर्वप्रथम मधेपुरा में आयोजित किया गया.

Xtreme 160R हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमीयम मोटरसाइकिल है, जो कि अपनी स्टाइल पर्फ़ॉर्मन्स और फ़ीचर्ज़ से देश के युवाओं में काफ़ी पसंद की जा रही है. इस मोटरसाइकल में 15 BHP की पावर और 14 NM का टॉर्क है और यह 0 से 60 किलॉमेटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages