2 दिवसीय संत मत सत्संग को लेकर हुई ध्वजा रोहण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 अक्तूबर 2021

2 दिवसीय संत मत सत्संग को लेकर हुई ध्वजा रोहण

छातापुर: आगामी 13 दिसंबर से मानगंज कोरियापट्टी संतमत सत्संग आश्रम प्रांगण में 2 दिवसीय सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसमें सिद्ध पीठ कुप्पाघाट से पूज्यपाद प्रमोद जी महाराज एवं अन्य विद्वत महात्माओं भाग लेकर मानव कल्यानार्थ प्रवचन देंगे. उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पहली बैठक शनिवार को आयोजित हुई. 

जिसमें प्रवचन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर राष्ट्रीय युवा महासंघ की टीम भी अपनी समर्थन किया बैठक को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिबद्धता जताई बैठक में आसपास के अनेक बुद्धिजीवी शामिल हुए. वही आयोजन को लेकर  सत्संग आश्रम स्थित आयोजन स्थल पर ध्वजा रोहन भी किया गया. ध्वजा रोहन स्वामी सुबोध बाबा द्वारा किया गया.   
मौके पर दीपक कुमार, अमरनाथ यादव, रघुवंशी यादव विश्वनाथ प्रसाद यादव, भेदी ऋषिदेव, उमेश यादव, राजकिशोर यादव, सिकेन्दर साह, विद्यानंद साह, जयप्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, ललन बाबा, ओमप्रकाश, निकेश, सोनू, संगीता, किरण, पिंकी, स्मिता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासंघ अध्यक्ष इंजीनियर एलके निराला ने कहा हमारा महासंघ जनजागृति के लिए प्रतिबद्ध है. 

कहा कि  सत्संग ज्ञान यज्ञ होता है इससे लोगों में जनजागृति आती है. इसमें निश्चित रूप से लोगों को बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए संतों के वाणी से लाभान्वित होने की जरूरत है. 

(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages