तीन माह तक रद्द रहेंगी अवध असम समेत 26 ट्रेनें - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 अक्तूबर 2021

तीन माह तक रद्द रहेंगी अवध असम समेत 26 ट्रेनें

डेस्क: घने कोहरे को लेकर रेलवे की चिंता अभी से बढ़ी हुई है. रेलवे ने मुजफ्फरपुर के रास्ते लालगढ़ व डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनों को दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह के लिए रद्द कर दिया है. वहीं आठ ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है. इस संबंध में शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने सूचना जारी की. दिल्ली समेत उत्तर भारत से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल व असम जाने वाली अधिकांश ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पूर्व में घने कोहरे के कारण जनवरी से लेकर फरवरी तक के लिए सप्तक्रांति व वैशाली एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन के लिए रद्द करने का ऐलान किया गया था.  रद्द की गई कुछ प्रमुख ट्रेनें

05909 डिब्रुगढ़ लालगढ़ अवध असम 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक

05910 लालगढ़ डिब्रुगढ़ अवध असम 4 दिसंबर से 3 मार्च तक

05903 डिब्रुगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक

05904 चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 2 मार्च तक

05933 तीनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक

05934 अमृतसर तीनसुकिया एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक

05161 मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक

05162 बनारस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक

दिसंबर से फरवरी तक सप्ताह में अलग अलग दिनों में रद्द रहने वाली ट्रेनें

04185 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार

04186 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages