अहिंसा दिवस के रुप में मनाई गई गांधी जयंती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 अक्तूबर 2021

अहिंसा दिवस के रुप में मनाई गई गांधी जयंती

मुरलीगंज: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक कार्यालयों में गांधी जयंती मनाई गई. इस मौके पर कहीं पौधारोपण किया गया तो कहीं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई. वहीं मुरलीगंज प्रखंड के नवटोल चौक स्थित एमपी पब्लिक स्कूल में गांधी जी को नमन किया और उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. वहीं बच्चों को गांधी जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया. 
इसके साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर निदेशक मिथिलेश कुमार, प्राचार्य पुष्पलता कुमारी, सिंटू कुमार सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे. शहर से सटे मीरगंज चौक स्थित जोरगामा मीरगंज ग्राम विकास समिति कार्यालय में भी गांधी जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया. 
इस दौरान धीरेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. मौके पर सचिव भारत भूषण सिंह, उपेंद्र नारायण चौपाल, अमित कुमार पासवान, अखिलेश पासवान, जगदीश पासवान, पप्पू पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages