अनुदानित बीच का शुरू हुआ वितरण, किसान ले इसका लाभ: चितरंजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 नवंबर 2021

अनुदानित बीच का शुरू हुआ वितरण, किसान ले इसका लाभ: चितरंजन

छातापुर: कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित सभी प्रकार के गेंहू बीच का वितरण छातापुर में शुरू हो गया है, जिसका किसान समय लाभ ले. उक्त बातेँ छातापुर के कृषि समन्वयक चितरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को लाभान्वित करने को लेकर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है. जिसमें यह योजना भी कृषि विभाग द्वारा बिशेष योजना के तहत शुरू किया गया है. जिसका उन्होंने किसानों को समय लाभ लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि ससमय छातापुर प्रखण्ड में शुरू हुई अनुदानित दर पर बीज वितरण का सभी किसान लाभ लें.

उन्होंने कहा कि अनुदानित बीज को लेने को लेकर किसानों को ऑनलाइन करवाना होगाा. किसान ऑनलाइन करवाकर बीच प्राप्त कर सकते है. इधर, छातापुर बस पड़ाव के सभी बीज वितरण केंद्र पर किसानों को अपनी उपस्थिति में शुक्रवार को कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बीज वितरण भी करवाने का कार्य किया गया है. मौके पर बीएओ अभय कुमार चौधरी, कृषि समन्वयक अशोक कुमार चौरसिया, कृत्यानंद महात्मान, ज्ञान शंकर सिंह, चितरंजन कुमार समेत वितरक पंकज कुमार थे. 
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages