रक्त देकर एआईएसयू ने बचाई जान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 नवंबर 2021

रक्त देकर एआईएसयू ने बचाई जान

मधेपुरा: सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक सदस्य अखिलेश कुमार ने रक्तदान कर एक मरीज की जान बचा कर मानवता का परिचय दिया है. बताया कि सुपौल जिले के बसा निवासी प्रमोद कुमार गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती था जिसे रक्त की अति आवश्यकता थी. परिजनों द्वारा रक्तदाताओं की तलाश में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन से संपर्क साधा गया. सूचना मिलने पर तुरंत ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी ने रक्त वीर की तलाश की तो संस्थापक सदस्य अखिलेश कुमार ने रक्तदान करने की सहमति जताई जहाँ तुरंत सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मरीज के परिजनों को उपलब्ध करवाया.  
मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पहल कर रक्तदान कराया जा रहा है. लागातार हमलोग लोगों को प्रोत्साहित करके अपने संगठन के माध्यम से रक्तदान करवाते रहते हैं. हमलोगों ने ठाना है कि मधेपुरा में रक्त की कमी से किसी की जान जाने नही देंगे. मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ई. अंशु यादव, चंदन कुमार, राजा, विवेक, पुष्पक आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages