ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पंचायत में लगा शिविर, श्रमिकों के कौशल के अनुसार मिलेगा रोजगार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 नवंबर 2021

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पंचायत में लगा शिविर, श्रमिकों के कौशल के अनुसार मिलेगा रोजगार

घैलाढ़: भान टेकठी पंचायत में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन श्रम प्रवर्तन अधिकार विजेंद्र कुमार सिंह, मुखिया विकास कुमार, वार्ड सदस्य राम प्रवेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रमिक कार्ड योजना का उद्देश्य ई-श्रम कार्ड 2021 के अंतर्गत निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक और प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण करना है.  
ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण किया जाएगा तथा ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त करने में सहायता होगा. आगे बताया कि ई-श्रम कार्ड 16 वर्ष से 59 वर्ष के भारतीय नागरिक बना सकते हैं कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों को आधार कार्ड, पासबुक नंबर एवं मोबाइल नंबर अपने साथ लाना आवश्यक है. यह कार्ड निशुल्क बनाई जा रही है.
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages