मिडिल स्कूल रतनसार में हुआ संकल्प सभा का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 नवंबर 2021

मिडिल स्कूल रतनसार में हुआ संकल्प सभा का आयोजन

छातापुर: प्रखण्ड के ग्वालपाड़ा पंचायत के मिडिल स्कूल रतनसार में संकल्प सभा का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया. जिसमें स्कुली बच्चे भी शामिल हुए. नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित इस संकल्प सभा के दौरान स्कुली शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं नशे के सेवन नही करने तथा दूसरे को नशा नही करने को जागरूक किया। इस दौरान स्कुली शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून को लागू कर हजारों घरों को उजड़ने से बचा लिया. जो मजदूर मजदूरी के पैसों से नशा करते थे.  
वे अब स्वजनों के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैंं. नशा सभी को आर्थिक व मानसिक रूप से बर्बाद कर देता है. इसलिए किसी भी प्रकारके नशे के सेवन से सभी को बचने की जरूरत है. इस दौरान बिभिन्न जागरूकता नारे नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, पराया हो या अपना, नशा मुक्ति हो सबका सपना आदि नारे भी लगाये. 
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages