खाद्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का हुआ आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 नवंबर 2021

खाद्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मधेपुरा: भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में खाद्य सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता ने किया. खाद्य निगम के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि निरंजन मेहता, पूर्व परीक्षा नियंत्रक बीएनएमयू मधेपुरा भूपेंद्र मधेपुरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता डॉ. विजय कुमार विमल, जदयू जिलाउपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, क्षेत्र प्रबंधक रूपम सिंह सहित अन्य अतिथियों का बुके देकर सम्मान किया. मौके पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो फ्री अनाज वितरण किया गया.  बिहारीगंज विधायक विधायक ने कहा कि भारत में अन्न का उचित भंडारण और प्रबंधन के लिए एफसीआइ की स्थापना की गई थी. 

स्थापना वर्ष से लेकर आज जब देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव समारोह तक देश में कई आपदा आई. चाहे वह बाढ़ हो या सुखाड़ या फिर कोरोना काल, एफसीआइ के कुशल प्रबंधन ने देश के करोड़ों लोगों के बीच अनाज भेजने का काम किया है. इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं. जो गांधी के सपनों को साकार करता दिख रहा है. वरीय मंडल प्रबंधक संतोष कुमार ने भारतीय खाद्य निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत किया. वरीय प्रबंधक निशांत रंजन ने बताया कि कोविड काल में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तहत (फेज-1 से फेज-2) में अभी तक मधेपुरा राजस्व ज़िला में 171 रैक से 469736.56 MT अनाज़ (चावल और गेहूँ) मँगवाकर बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से लाभार्थियों के बीच वितरित किया जा चुका है.  
आगे बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मीड डे मील एवं ICDS योज़ना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा फोर्टीफाइड चावल का वितरण बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से किया जा रहा है. फोर्टीफाइड चावल में आयरन, विटामिन - बी12 एवं फॉलिक एसिड रहती है जो कुपोषण दूर करने में मददगार है. बताया गया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2024 तक सभी योजना में सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी मंडल कार्यालय सहरसा के अधीन नौ डिपो है जिसकी कुल क्षमता 57225 MT है. मधेपुरा राजस्व ज़िला की भंडारण क्षमता अभी 14908 MT है. 

कोरोना काल में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने निर्बाध अनाज़ हेतु रेलवे, बिहार राज्य खाद्य निगम एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर जनवितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया. संगोष्ठी में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी सौरभ, सुनील, सरफ़राज़ अहमद, सुमन कुमार हांसदा, रामनिवास सिंह, वीरेंद्र चौधरी, संजीव रजक, दीपक, मनीष, कुश, अमित,पंकज, पवन कुमार प्रभाकर,अतुल, दानिश आदि आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages