किसानों की समस्याओं से राजद प्रतिनिधिमंडल ने डीएओ को करवाया अवगत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 दिसंबर 2021

किसानों की समस्याओं से राजद प्रतिनिधिमंडल ने डीएओ को करवाया अवगत

मधेपुरा: मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन से सदर प्रखंड राजद महासचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मंडल ने किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया. उन्होंने क्षेत्र के किसानों को सरकारी संस्थाओं के माध्यम से मिलने वाला खाद उर्वरक किसानों को नहीं मिलने की शिकायत की. इस वर्ष सदर प्रखंड के किसानों को पैक्स कृषि मित्र सहित अन्य सरकारी संस्थाओं के माध्यम से मिलने वाली खाद नहीं मिला. 

जिस कारण किसान ऊंचे दर पर बीज उर्वरक खरीदकर खेती करने को विवश है. वहीं राजद महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि कृषि पदाधिकारी को प्रखंड में व्याप्त कृषि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया एवं प्रखंड में कृषि विभाग से जुड़े कर्मी किसान की समस्याओं के प्रति लापरवाह रहने की शिकायत की. सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं से यहां के किसान वंचित है.  
उन्होंने बताया कि मौके पर ही कृषि पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन में किसानों की समस्याओं को दूरकर दिया जाएगा. मौके पर राजद नेता नित्यानंद यादव, पंचायत समिति सदस्य पप्पू कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि शरद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages