दो दिवसीय आयोजन में युवा कलाकारों की प्रतिभा का होगा प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 दिसंबर 2021

दो दिवसीय आयोजन में युवा कलाकारों की प्रतिभा का होगा प्रदर्शन

मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021 के आयोजन की तिथि घोषित होने से स्थानीय कलाकार काफी उत्साहित हैं. यह घोषणा मंगलवार को झल्लू बाबू सभागार में डीएम श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में बैठक कर की गई. यह आयोजन 28 एवं 29 दिसंबर को कला भवन में आयोजित होगा. युवा उत्सव में युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका मिलेगा. कोरोना काल में मंचीय कार्यक्रम के अभाव में कलाकार आनलाइन ही अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे. 

लेकिन अब एक बार फिर कलाकारों को मंच उपलब्ध होगा. वे अभ्यास में जुट गए हैं. इसमें प्रथम स्थान पर चयनित सभी विधाओं के कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. सूमह या एकल विधा में से किसी में भी कलाकार राज्य स्तर पर भी सफल होते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय मंच तक मिलेगा. 28 और 29 को प्रदर्श कला और चाक्षुष कला के 16 विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार भाग ले सकते हैं. प्रदर्श कला प्रतियोगिता में समूह गायन होगा जिसमें संगत कलाकार के साथ 10 कलाकार शामिल होंगे.  
समूह लोक नृत्य में संगत कलाकार सहित 20 कलाकार नृत्य और गायन वाद्य-वादन पारंपरिक होंगें. एकांकी नाटक में अधिकतम 12 कलाकार हिन्दी भाषा में मंचन कर सकते हैं. शास्त्रीय नृत्य में कथक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी और कुच्चीपुरी के प्रतियोगी हिस्सेदारी कर सकते हैं. प्रतियोगिता में शास्त्रीय वादन (एकल), सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम, पखावज शामिल है. हारमोनियम वादन सुगम एकल, वक्तृता हिन्दी और अंग्रेजी में होगा. लोक गाथा गायन, लोक गीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, धुप्रद आदि शामिल है. 

चाक्षुष कला प्रतियोगिता में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी शामिल है. इच्छुक प्रतियोगी 22 से 26 दिसंबर तक इनडोर स्टेडियम में अपने आवेदन जमा करा सकते हैं. बैठक में एडीएम, एसडीएम, डॉ अरुण कुमार, डॉ मधेपुरी, डॉ शांति यादव, जय कृष्ण यादव, शौकत अली, रेखा यादव, संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल, हर्षवर्धन सिंह राठौर, रौशन कुमार आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages