नवनिर्वाचित जनप्रिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 दिसंबर 2021

नवनिर्वाचित जनप्रिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ शुरू

छातापुर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार मे शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. प्रशासनिक तैयारी के बीच बीडीओ रीतेष कुमार सिंह के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम मे सुपौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ऑब्जर्वर के रूप मे मौजूद थे. पहले दिन बलुआ बाजार, ठूंठी व भीमपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई. खास बात यह रही कि जनप्रिनिधियों को पद व गोपनियता के साथ शराबबंदी के संदर्भ मे भी शपथ दिलाई गई और शपथ पत्र भी भरकर लिया गया. 

जिसमे आजीवन शराब सेवन नहीं करने, कर्तव्य पर रहने अथवा दैनिक जीवन मे शराब से संबंधित किसी भी प्रकार के गतिविधि मे शामिल नहीं होने, शराबबंदी कानून को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने हेतू विधि सम्मत कार्रवाई मे सहयोग करने, शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि मे संलिप्तता पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनने की बातें उल्लेखित है. बीडीओ रीतेष कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि पहले दिन बलुआ बाजार, ठूंठी व भीमपुर पंचायत के नवनिर्वाचित को पद एवं गोपनियता के साथ शराबबंदी कानून के संदर्भ मे शपथ ग्रहण कराया गया. शपथ ग्रहण के तत्काल बाद उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कर विजेता को निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया गया.  
बीडीओ ने बताया कि 25 एवं 26 दिसंबर को सरकारी अवकाश रहने के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम नहीं होगा. जबकि 27 को मधुबनी, जीवछपुर, उधमपुर व माधोपुर पंचायत, 28 को रामपुर, लालगंज, लक्ष्मीपुर खूंटी व छातापुर पंचायत, 29 को झखाङगढ, कटहरा, सोहटा व चुन्नी पंचायत, 30 को डहरिया, घीवहा, महम्मदगंज व ग्वालपाडा पंचायत जबकि अंतिम दिन 31 दिसंबर को राजेश्वरी पूर्वी, राजेश्वरी पश्चिमी, चरणै व लक्षमीनियां पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना निर्धारित है. मौके पर अंचालधिकारी उपेंद्र कुमार, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार, प्रधान सहायक सुदीप कुमार वर्मा, सहायक करीमुद्दीन अंसारी, दीवाकर सचिन, हरेंद्र कर्ण सहित कार्यालय व आईटी कर्मी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages