समारोह पूर्वक मनाया जाएगा राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 दिसंबर 2021

समारोह पूर्वक मनाया जाएगा राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

मधेपुरा: राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को लेकर जिला इकाई द्वारा तैयारी को लेकर रविवार को बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने की. उन्होंने बताया कि आगामी दस दिसम्बर को स्थानीय रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह आयोजित की जाएगी. आयोजित समारोह में जिले के विभिन्न विधा में अपनी पहचान बनाने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला इकाई के बैनर तले समारोह अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक होगी. 

जिसमें कला सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद, समाजसेवा सहित अन्य सेवाओं में बढ़चढ़ कर निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत शहर में जागरूकता रैली निकाला जाएगा जो जागरूकता रैली रेड क्रॉस भवन से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः रेड क्रॉस भवन समाप्त होगी. बैठक में समारोह की सफलता को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.  
मौके पर जिला कोर कमिटी के धरणीधर सिंह, कौशल किशोर सिन्हा, सुचिन्द्र सिंह, सुनीत साना, गरिमा उर्विशा, तन्द्रा शरण, रौशन सिंह, रनिंग कुमार, मोहन कुमार, अनुज मनी झा, नीरज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, ,रामचंद्र राज, वकील कुमार, संजीव कुमार, बंटी सिंह, अमित कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages