बालकृष्ण यादव की 63वीं जयंती पर किया वृक्षारोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जनवरी 2022

बालकृष्ण यादव की 63वीं जयंती पर किया वृक्षारोपण

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के कीर्ति क्रीड़ा मैदान में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सृर्जन दर्पण के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश ओम के नेतृत्व में शिक्षक बालकृष्ण यादव की 63 वीं जयंती पौधा रोपण कर मनाई गई. यह जानकारी संस्था सचिव बिकास कुमार ने दिया. उन्होंने कहा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रयासरत हैं।एवं खास अवसरों पर विशिष्ट जनों के सानिध्य में वृक्षारोपण भी किया जाता है. महामना बालकृष्ण यादव के जयंती समारोह के अवसर पर प्रख्यात खेलगुरू संत कुमार ने कहा बालकृष्ण बाबू एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे खेल एवं पर्यावरण के प्रति इनका काफी लगाव था उन्होंने कहा कर्मठ ईमानदार अनुशासन प्रिय एवं शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति का आज समाज में सर्वदा अभाव सा हो गया है. ऐसे समय में उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है.  
उन्होंने कहा बच्चों में संस्कार का सृजन करना शिक्षक का कर्तव्य है. पूर्व मुखिया अजीर बिहारी ने कहा प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है ऐसी दशा में वृक्षारोपण के साथ किसी पुण्य आत्मा की जयंती समारोह मनाना एक स्तुत्य कार्य है. वरीय शिक्षक सरोज कुमार ने कहा महामना बालकृष्ण बाबू एक मृदु भाषी व्यक्ति थे. शिक्षा सच्चाई सादगी इमानदारी निस्वार्थ की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुए थी. अपनी जीवन काल में ना तो किसी से ईर्ष्या ना ही किसी से द्वेष किया सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय इनकी विशेष पहचान थी. संस्था के वरिष्ठ सदस्य शंभू शरण सिंह ने कहा बालकृष्ण बाबू की अभिरुचि वृक्षारोपण में थी उसकी देखभाल भी बड़ी तन्मयता से करते थे ठीक उसी तरह स्कूल में बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करते थे इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, संजय कुमार, प्रियरंजन, दिलसागर, रविंद्र कुमार एवं कीर्ति क्रीड़ा मैदान के खिलाड़ी मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages