तिरंगे से सज गया बाजार, गणतंत्र दिवस कल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जनवरी 2022

तिरंगे से सज गया बाजार, गणतंत्र दिवस कल

मधेपुरा: कल गणतंत्र दिवस है. राष्ट्रीय पर्व में तिरंगे और बैच के अलावा एसेसरीज की मांग बढ़ जाती है. इस साल उम्मीद की जा रही थी कि स्कूल खुले रहेंगे लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने सब फीका कर दिया. यही वजह है कि 26 जनवरी का मार्केट तो तैयार है लेकिन न शॉप कीपर में उत्साह है न बच्चों में उमंग. बाजार में गणतंत्र दिवस को लेकर झंडे, रिबन, टोपी, बैलून, ब्राउच, दुपट्टा, खादी तिरंगा, टी-शर्ट सहित अन्य सामान उपलब्ध हैं लेकिन खरीदार नहीं हैं.

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर दुकानदारों ने झंडे का दुकान लगाई है. मैंने रोड स्थित झंडा व्यापारी राकेश कुमार का कहना है कि इस बार खादी कपड़े के झंडे के अलावा और भी कई आकर्षक सजावट की चीजें बाजार उपलब्ध हैं. कोविड और स्कूल बंद होने के कारण पिछले 2 वर्षों से ग्राहकों की संख्या में काफी कमी आई है जिसके मुद्दल निकालने में भी दिक्कत आ रही है. 

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages