मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 जनवरी 2022

मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती

मधेपुरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई. मौके पर उनके पुष्पचित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया, साथी ही साथ बिहार में हो जातीय जनगणना इसके लिए एक आंदोलन की शुरआत की गई. जिसकी अध्यक्षता विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा ने किया. मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. मुरारी ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है. 

कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गांव पितौंझिया, जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है, जन्म नाई जाति में हुआ था. जननायक के पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था. इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे. वह 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 तथा 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे.  
आज यूनियन के द्वारा एक आंदोलन की शुरुआत की गई है. जिसमें यूनियन के द्वारा मांग किया जा रहा है कि जब बिहार में पेड़-पौधे, जीव -जंतु की गाय-माल की गिनती अगर हो सकती है तो मानव के जाती का क्यों नही. जब बिहार में विपक्ष के नेताओं के साथ -साथ खुद मुख्यमंत्री जातीय जनगणना करवाना चाहती है तो केंद्र की सरकार आखिर क्यों नही बात को मान रही. इसलिए ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने ठाना है जब तक जातीय जनगणना नही हो जाती तब तक हमलोग चुप नही बैठेंगे. इसलिए आज से एक आंदोलन की शुरुआत हुई है. 

जिसमें कोरोना काल को देखते हुए लोग अपने -अपने घरों से इस मांग को उठाएंगे ओर जातीय जनगणना के समर्थन में अपना -अपना समर्थन पत्र लिखकर हमलोगों को भेजेंगे फिर उसको हमलोग बिहार की सरकार व केंद्र की सरकार तक पहुंचएंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ई. अंशु यादव, डॉ. अमलेश यादव, गुड्डू कुमार, पुसपक कुमार, विकाश कुमार राजा, विवेक कुमार, गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, राजा यदुवंशी, ओम यदुवंशी, रवि यदुवंशी, इंदल यादव, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार,अभिजीत कुमार, लालू यादव दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages