पुलिस को मिली बड़ी सफलता बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी के 8 बाइक के साथ 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 मई 2022

पुलिस को मिली बड़ी सफलता बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी के 8 बाइक के साथ 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

छातापुर: थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 8 बाइक समेत 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गुरुवार की संध्या छातापुर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने दी. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि 25 मई बुधवार को छातापुर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छातापुर थाना पुलिस द्वारा टीम गठित कर छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागवतपुर, माधोपुर, महद्दीपुर बाजार तथा अन्य जगहों पर छापेमारी किया गया. जिसमें चोरी की 8 बाइक बरामद किया गया. वही चार अभियुक्त भी चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किये गये है. 
इस मामलें में छातापुर थाना कांड संख्या 202/ 2022 दर्ज कर 5 नामजद तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बाइक चोरी घटना का मुख्य सरगना इंद्र देव यादव पिता नथन यादव अपनी गिरफ्तारी के डर से फरार है. इनके द्वारा चोरी की मोटर साइकिल लाकर कम कीमतों में बेची जाती है. इनके गिरफ्तारी के बाद कई चोरी के कांडों का उदभेदन होने की संभावना है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस कांड में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी. जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों में अररिया थाना क्षेत्र के अमरोरी वार्ड 14 निवासी सुनील कुमार, अररिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा लक्ष्मीपुर वार्ड 15 निवासी अजित कुमार यादव, छातापुर थानाक्षेत्र के भागवतपुर वार्ड 9 निवासी पप्पू यादव तथा छातापुर थानाक्षेत्र के ही माधोपुर वार्ड 6 निवासी मो. अख्तर है. 

बताया कि बरामद 8 बाइक में से 2 बाइक छातापुर थाना कांड से सम्बंधित तथा एक पिपरा थाना कांड से सम्बंधित है. जबकि अन्य स्वामित्व का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाइक चोर गिरोह मामले में बनी टीम में उनके समेत पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी चौहान, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार, शुरेश प्रसाद समेत छातापुर थाना के पुलिस बल के अलावे राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी तथा प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती शामिल थे.
(रिपोर्ट:- संजय कुमार भगत)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages