जिला दिवस पर विभिन्न जिले के स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2022

जिला दिवस पर विभिन्न जिले के स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

मधेपुरा: 41वां स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात निकालकर अपने जिला के नामों का जयजयकार किया. प्रभातफेरी कार्यक्रम को बीएन मंडल स्टेडियम से डीईओ बीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने सुबह पहले बीएन मंडल स्टेडियम में एकत्रित हुए. फिर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाने के बाद शहर में अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालकर मधेपुरा के विकास पर कई नारे भी निकाले. प्रभात फेरी के दौरान डीईओ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि मधेपुरा को जिला बनना 41साल पूरा हो गया. 

इतने दिनों में मधेपुरा में काफी आगे बढ़ा. जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की अमूल्य योगदान रहा है. मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज, रेल इंजन कारखाना, इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावे कई पारामेडिकल स्कूल खुले हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मधेपुरा काफी उन्नति किया है. उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न मध्य विद्यालय और प्लस टू हाई स्कूल ने प्रभातफेरी निकाला. जिसमें मूल्यांकन के बाद टीपी कॉलेजिएट हाई हाई स्कूल प्रथम, अधिकलाल मध्य विद्यालय दूसरे एवं मध्य विद्यालय भिरखी तीसरे स्थान पर रहे.  
डीईओ ने कहा कि प्रभात फेरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा. प्रभातफेरी में टीपी कॉलेजिएट, अधिकलाल मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय भिरखी, रासबिहारी हाई स्कूल, केशव कन्या हाई स्कूल, मध्य विद्यालय शांति आदर्श, मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, अभ्यास मध्य विद्यालय सहित शहर के 20 से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी में भाग लिया. जो बीएन मंडल स्टेडियम से निकल कर बीपी मंडल चौक, कॉलेज चौक होते हुए आपने अपने पोषक खेत्र का भ्रमण किया. 

मौके पर डीपीओ राशिद नवाज, सुनील कुमार, बीईओ शशिकांत अलबेला, स्काउट गाइड के जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार भूषण, रासबिहारी हाई स्कूल के प्राचार्य अनिल सिंह चौहान, केशव कन्या हाई स्कूल की पचार्य बिभा कुमारी, एसएनपीएम के प्राचार्य संतोष कुमार, रमेश कुमार रमण, अमलेश कुमार आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages