तीस दिवसीय उच्चस्तरीय राष्ट्रीय कार्यशाला का कुलपति करेंगे उद्घाटन, पूर्व कुलपति होंगे मुख्य अतिथि - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 मई 2022

तीस दिवसीय उच्चस्तरीय राष्ट्रीय कार्यशाला का कुलपति करेंगे उद्घाटन, पूर्व कुलपति होंगे मुख्य अतिथि

मधेपुरा: केंद्रीय पुस्तकालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित हो रहे पांडुलिपि विज्ञान एवं लिपि विज्ञान पर केंद्रित तीस दिवसीय उच्चस्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रमण करेंगे। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) अवध किशोर राय मुख्य अतिथि एवं प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर एवं एनएम के समन्वयक (कार्यशाला) डॉ. श्रीधर बारीक सम्मानित अतिथि होंगेे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार करेंगे। अतिथियों का स्वागत उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर, संचालन पृथ्वीराज यदुवंशी और धन्यवाद ज्ञापन सिड्डु कुमार करेंगे. आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. 


उन्होंने बताया कि यह एक विशिष्ट कार्यशाला, जो बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है. इसके लिए द्वारा अनुदान प्राप्त हुआ हैै. कार्यशाला में अधिकतम तीस प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, जिनका चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इसमें वैसे शिक्षक एवं शोधार्थी, जो संस्कृत, इतिहास, दर्शनशास्त्र, पुरातत्त्व, पाली, प्राकृत, हिंदी आदि में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त हों और पूर्व में पांडुलिपि विज्ञान एवं लिपि विज्ञान से संबंधित इक्कीस दिवसीय कार्यशाला में भाग ले चुके होंं. पंजीयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. इसके बावजूद बजे हुए प्रतिभागी बुधवार को भी पंजीयन करा सकेंगे. 


उन्होंने बताया कि कार्यशाला पूर्णत: निःशुल्क है. बाहर के प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी. प्रतिभागियों को गमनागमन हेतु तृतीय श्रेणी का वातानुकूलित रेल या बस किराया दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत के पास दस मिलियन पांडुलिपियों का अनुमान है, जो शायद दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है. भारत की यह विरासत अपनी भाषाई और लेखन विविधता में अद्वितीय है. इस विरासत को समझने के लिए अध्ययनकर्ताओं में लिपियों के संबंध में विशेषज्ञता आवश्यक है. इस दिशा में यह कार्यशाला एक महत्वपूर्ण प्रयास है. आशा है कि यह कार्यशाला पांडुलिपियों को सुरक्षित करने और उनकी ज्ञान सामग्री को सुलभ बनाने में मददगार होगी. 


उन्होंने बताया कि पाण्डुलिपि विज्ञान एवं लिपि विज्ञान पांडुलिपि एवं लीपि का एक व्यवस्थित, क्रमबद्ध एवं वैज्ञानिक अध्ययन है. इसका मुख्य विषय कच्चे माल की तैयारी (कागज, भोजपत्र, ताल पत्र, स्याही, स्टाइलस) लिपि एवं वर्णमाला के विकास का अध्ययन, अनुवाद, व्याख्या, ग्रंथों का पुनर्निर्माण, पाण्डुलिपियों का परिरक्षण, संरक्षण एवं भंडारण, संग्रहालयों एवं अभिलेखागारों की डिजाइनिंग, भाषा विज्ञान, लिखित परंपराओं का ज्ञान, आलोचनात्मक संपादन पाठ एवं सूचीकरण आदि है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है. 


कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण प्रधान संरक्षक एवं प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह संरक्षक बनाए गए हैं. पूर्व कुलपति डॉ. अवध किशोर राय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ. फारूक अली, बीएचयू, वाराणसी के डॉ. डी. के. सिंह एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के डॉ. आर. के. चौधरी को सलाहकार समिति में स्थान दिया गया है. केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार को संयोजक और उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय पुस्तकालय के पृथ्वीराज यदुवंशी इवेंट मैनेजर और सिद्दु कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages