10 रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जून 2022

10 रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

मधेपुरा: विश्व रक्तदाता दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चिकित्सकीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया. साथ ही रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों का वैज्ञानिकता के साथ निवारण करने का प्रयास किया गया. मौके पर 10 रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. रेडक्रॉस मधेपुरा की चेयरमैन डॉ. शांति यादव ने कहा कि कार्ल लैंड स्टेनर ने ब्लड ग्रुप ए, बी, ओ समूह प्रणाली की खोज की थी. जिसके लिए उन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था. उनको श्रद्धांजलि स्वरूप 2005 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उनके जन्मदिवस 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया. 

डॉ. यादव ने विश्व रक्तदाता दिवस-2022 की थीम डोनेशन ब्लड इज एन एक्ट ऑफ सॉलिडेरिटी, ज्वाइन द एफोर्ट एंड सेव लाइव्स पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जाति, धर्म, देश, काल की सीमाओं का अतिक्रमण करते हुए एकमात्र मानवतावाद अवधारणा को साकार रूप देते हैं. सचिव रमेंद्र कुमार रमण ने कहा कि रक्तदान महादान है. मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण मंडल ने रक्तदान भ्रांतियों का चिकित्सकीय निवारण प्रस्तुत किया. समारोह में रक्तवीर गरिमा उर्विशा एवं राणा रणवीर कुमार ने अपने अनुभव साझा किए. गरिमा उर्विशा ने कहा कि उन्होंने 11 बार रक्तदान किया है. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है. राणा रणवीर कुमार ने कहा कि रक्तदान करते हुए हमेशा एक जज्बा अपने अंदर पाता हूं.

इस अवसर पर 10 रक्तवीरों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मधेपुरा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में गरिमा उर्विशा, सुनीत साना, कंचनमाला, राणा रणवीर, धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राहुल राज, अनुष्का कश्यप, श्रीकांत कुमार एवं छोटी कुमारी शामिल हैं. प्रबंधकारिणी समिति की सदस्य अर्चना कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य डॉ. यशवंत कुमार, जयप्रकाश राम, सविता कुमारी, अखिलेश कुमार, शिवानी अग्रवाल, वर्षा कुमारी आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages