बाल दिवस पर क्विज में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 नवंबर 2022

बाल दिवस पर क्विज में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मधेपुरा: देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस 14 नवंबर को मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) के तत्वाधान में भारही के समाधान कोचिंग संस्थान में क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में कक्षा 9से 12वीं तक के छात्र शामिल हुए. माया के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत अधिक लगाव था माया भी युवाओं का संगठन है माया हमेशा युवाओं और बच्चों को प्रोत्साहित करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर पहल करने के लिए तैयार है. 

श्री यादव ने बताया की क्विज के विजेता बच्चों को 17नवंबर को पुरसस्कृत किया जायेगा. कोचिंग के निदेशक गुलशन कुमार ने बताया की क्विज में सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल पूछे गए थे इसमें संस्था के बच्चों के आलावा अन्य संस्थानों के छात्र भी उपस्थित हुए. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अमिताभ कुमार, तुरवसू, पुरुषोत्तम, अम्बरोज कुमार आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages