पुस्तक का लोकार्पण आठ को - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 नवंबर 2022

पुस्तक का लोकार्पण आठ को

मधेपुरा: 'दर्शन परिषद्, बिहार' का 44वां अधिवेशन में 6-8 नवंबर को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में सुनिश्चित है। 8 नवंबर को इसके समापन समारोह में 'दर्शन परिषद्, बिहार : कल, आज और कल' नामक पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा. इसके प्रधान संपादक स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, टीपीएस कालेज, पटना के अध्यक्ष एवं परिषद् के महासचिव डॉ. श्यामल किशोर हैं. संकलनकर्ता एवं लेखक की भूमिका ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के दर्शनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने निभाई है. डॉ. शेखर ने बताया कि 1949 में स्थापित 'परिषद्' अपने गौरवशाली अतीत (कल) से प्रेरणा लेकर वर्तमान (आज) में अपने आयामों को विस्तृत कर रहे हैं और अपने उज्ज्वल भविष्य (कल) की ओर अग्रसर है. 

यह पुस्तक उसी की एक कड़ी है. इसमें इसकी गौरवशाली यात्रा के विभिन्न आयामों को संकलित एवं संयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि यह 'पुस्तक' 'परिषद्' के संस्थापक महामना प्रोफेसर धीरेन्द्र मोहन दत्त को समर्पित की गई है. इसमें सुप्रसिद्ध दार्शनिक प्रो. (डॉ.) हरिमोहन झा, प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध झा, प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार वर्मा, प्रो. नित्यानंद मिश्र, प्रो. (डॉ.) शत्रुध्न झा, प्रो. (डॉ.) संजीवन प्रसाद, प्रो. (डॉ.) प्रभु नारायण मंडल एवंप्रो. (डॉ.) बी. एन. ओझा के नाम शामिल का पुण्य स्मरण किया गया हैै. पुस्तक के लिए पद्मश्री प्रो. (डॉ.) रामजी सिंह, प्रो. (डॉ.) सोहनराज तातेड़, प्रो. (डॉ.) सभाजीत मिश्र, प्रो. (डॉ.) इंद्र देव नारायण सिन्हा, प्रो. (डॉ.) रमेशचन्द्र सिन्हा, प्रो. (डॉ.) राजकुमारी सिन्हा, प्रो. (डॉ.) जटाशंकर एवं प्रो. (डॉ.) पूनम सिंह का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages